Recipe in Hindi and English
दाल पालक बनाने की यह दाल पालक रेसिपी दरअसल दाल पालक ड्राई रेसिपी है. आज हम इस रेसिपी से दाल पालक बनाने विधि सीखेंगे. दाल पालक पोष्टिक और स्वादिष्ट डिश मेसे एक डिश है.
उबले हुवे पlलक के इस्तेमाल की वजह से इस में मिनरल्स और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है. इसे हम आसानी से अपने घरपर बना सकते है. इसका बनाना आसान है. इसे बनाने में लगनेवाली सामग्री बाजार में आसानीसे मिल जाती है.
आप मेरी दाल पालक रेसिपी को स्टेप बाय स्टेप फ़ॉलो करके अपने घरपर यह डिश बना बनाइए और इस के स्वाद का आनंद लीजिए. उबले हुए चावल, पनीर पुलाव या तवा पराठा के साथ इसे वीकेंड डिनर के तोर पर भी इसे सर्वे कर सकते है.
आवश्यक सामग्री :
- 250 ग्राम दाल
- 2 जुडी पालक
- 3 कांदा
- 4 हरी मिर्च
- 2 लहसुन
- ½ चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच जीरा पावडर
- 2 चम्मच तेल
- 1 चम्मच नमक
दाल पालक बनाने की विधि
- पहले मसूर की दाल को भीगने के लिए रख दे.
- पालक की भाजी धो कर काट ले.
- कांदा, हरी मिर्च और लहसुन को चोप करले.
- बर्तन को गैस पर रख कर 2 चम्मच तेल डाल ले.
- तेल गरम होने पर कांदा
और नमक डाल कर कांदा को भुन ले.
- उस के बाद लहसुन डाल कर अच्छे से मिक्स करले.
- अब जीरा पाउडर, हल्दी और हरी मिर्च डाल कर भून ले.
- भून ने के बाद दाल को डाल कर पका ले.
- पक जाने के बाद पालक की भाजी दाल ले और 10 मिनट धीमी आंच पर पका ले.
- पक जाने पर गॅस से उतार ले.
आपके लिए अन्य रेसिपी
आशा है आप मेरी अन्य रेसिपीज़ जैसे चिली पनीर, चिकन चिली, सोयाबीन मंचूरियन, बटर पनीर मसाला, चिकन नूडल्स, वेज फ्रेंकी रोल और इटैलियन पास्ता रेसिपी देखना पसंद करेंगे. इस के अलावा आप मेरी अन्य प्रकार की रेसिपीज को भी देखे जैसा के,
Dal Palak
This recipe for dal palak is a dal palak dry recipe of dal spinach. Today we will learn how to make Dal Palak from this recipe. Dal Palak is a healthy and tasty dish.Due to the use of boiled pulp, there is a lot of mineral and protein in it. We can easily make it at our home. It is easy to make. The material used to make it is easily available in the market.
Make this dish by following my recipe step by step at home and enjoy the taste of it. You can also serve it with boiled rice, paneer pulao or tawa paratha on the weekend dinner.
Ingredients :
- 250 grams lentils
- 2 Judy Spinach
- 3 onion
- 4 green chilies
- 2 garlic
- ½ teaspoon turmeric powder
- 1 teaspoon cumin powder
- 2 tablespoons oil
- 1 teaspoon salt
Dal Palak recipe
- First, put the lentils to soak.
- Wash and chop spinach.
- Chop the onion, green chilies, and garlic.
- Put the pot on the gas and add 2 teaspoons of oil.
- When the oil is hot, add onion and salt and roast the onion.
- After that add garlic and mix well.
- Now add cumin powder, turmeric, and green chilies and fry them.
- After frying, cook the lentils.
- After cooking, take spinach bhaji and cook it on low flame for 10 minutes.
- Remove from gas when cooked.
More recipes for you
You may like to see my other recipes like Chili Paneer, Chicken Chili, Soya bean Manchurian, Butter Paneer Masala, Chicken noodles, Veg FrankieRoll and Italian Pasta recipes. Also, check my another verity of recipes like,